मै आप सभी से निवेदन कर रहा हूँ कि पूरा देश एक साथ पाकिस्तान की निंदा करे, जब 121 करोड़ लोग एक साथ एक सुर में पाकिस्तान को चुनौती देंगे, तब क्या होगा ये सबको पता है।
ये जो हरकत वो कर रहा है उससे ये ज़ाहिर होता है कि ये इंसानी हरकत तो नहीं।
अब शांति वार्ता का वक़्त गया।
आपको पता है जब पाकिस्तान की ख़ुद की बात होती है तो सारे पाकिस्तानी एक हो जाते हैं, वो पाकिस्तानी भी जिन्हे भारत रोज़ी रोटी देता है
फिर हम क्यों दोहरे सोच में रहते हैं।
मै तो दोहरी सोच में नहीं हूँ।
मै पाकिस्तान को सिरे से ख़ारिज करना हूँ।
मुझे पता है युद्ध विकल्प नहीं लेकिन और भी विकल्प हैं उसपर सरकार को अमल करना चाहिये और उम्मीद है सरकार ज़रूर करेगी।
हर दर्द का जवाब मिलेगा, जो तुम नासमझों ने इस देश के जवानों को दिया है।
अब तैयार हो जाओ।
आप कहोगे सिर्फ बोलने से क्या होगा, तो मुझे ये बताओ ख़ामोश रह के क्या होगा।
जय हिन्द।
#IndiaAgainstPakistaniterorism
-Divyaman Yati
ये जो हरकत वो कर रहा है उससे ये ज़ाहिर होता है कि ये इंसानी हरकत तो नहीं।
अब शांति वार्ता का वक़्त गया।
आपको पता है जब पाकिस्तान की ख़ुद की बात होती है तो सारे पाकिस्तानी एक हो जाते हैं, वो पाकिस्तानी भी जिन्हे भारत रोज़ी रोटी देता है
फिर हम क्यों दोहरे सोच में रहते हैं।
मै तो दोहरी सोच में नहीं हूँ।
मै पाकिस्तान को सिरे से ख़ारिज करना हूँ।
मुझे पता है युद्ध विकल्प नहीं लेकिन और भी विकल्प हैं उसपर सरकार को अमल करना चाहिये और उम्मीद है सरकार ज़रूर करेगी।
हर दर्द का जवाब मिलेगा, जो तुम नासमझों ने इस देश के जवानों को दिया है।
अब तैयार हो जाओ।
आप कहोगे सिर्फ बोलने से क्या होगा, तो मुझे ये बताओ ख़ामोश रह के क्या होगा।
जय हिन्द।
#IndiaAgainstPakistaniterorism
-Divyaman Yati
Bharat mata ki Jai..
ReplyDelete