#महान_राहुल_द्रविड़ महान सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने इतने ढ़ेर सारे रन बनाएं, इतने ढ़ेर सारे कैच पकड़े, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे। बल्कि महान इसलिए कि ये जो इतने सारे रन बनाए ये उन मुश्किल हालातों में बनाएं जहाँ रन बनाना किसी पहाड़ तोड़ने से कम नहीं था, ये ढ़ेर सारे कैच ऐसे कैच थे जिन्हें पकड़ पाना आम फील्डर के बस की बात नहीं थी और कप्तान उन हालातों में रहे जब भारतीय टीम बुरे हालात में थी। जब भारतीय टीम के पुतले फूंके जा रहे थे, जब खिलाडियों के घरों पर हमले किये जा रहे थे। इन सब से अलग एक बेहद ही सौम्य और शांत खिलाड़ी जब आक्रामक होता था तब अपने बल्ले से निकली 'टक' की आवाज से विरोधियों के गालों पर थप्पड़ मारता था। जिससे उलझने से पहले गेंदबाज ये सोचता था कि इसका भुगतान हमें लंबी पारी के रूप में भुगतना पड़ सकता है। लोगों के चौकों-छक्कों की चर्चाओं के बीच एक ऐसा शख्स था जिसके डिफेंस की चर्चा होती थी, जिससे कट शॉट की चर्चा होती थी। मेरा क्रिकेट का लगाव कितना पुराना है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैं इस खिलाड़ी के सबसे महत्वपूर्ण और महान दौर का गवाह बना। जिस दिन द्रविड़ के बल्ले से छक्का लगता था वो छक्का देखने लायक होता था।
आज जहाँ सभी खिलाड़ी चमक-दमक की दुनिया में बने रहने की जद्दोजहद में लगे हुए हैं वही ये खिलाड़ी इस चमक-दमक से दूर देश की महान सेवा नए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देकर, कर रहा है। आज जब इंडिया अंडर-19 या ए-टीम का खिलाड़ी कहीं खेलता है तो इस महान व्यक्ति के व्यक्तित्व के कसीदे पढ़ता है। ये महानता यूँ ही पैसों से नहीं कमाई है इसे बरकरार रखा है अपने स्वभाव से, देश के प्रति समर्पण से। बहुत से लोगों को शिकायतें होती हैं कि द्रविड़ को वो नहीं मिला जो उन्हें मिलना चाहिए लेकिन उन्हें ये नहीं पता द्रविड़ को जो चाहिए था वो मिल रहा है और जो नहीं मिल रहा वो कभी द्रविड़ को चाहिए ही नहीं था। भारतीय क्रिकेट का ये दीवार आज अपने जैसे कई दीवार खड़े करने में निरंतर लगा हुआ है। बहुत-बहुत धन्यवाद क्रिकेट जगत को इतनी सुनहरी और महान याद देने के लिए।
जन्मदिवस की ढ़ेर सारी बधाई #महान_राहुल_द्रविड़.💐💐🎂🎂
जन्मदिवस की ढ़ेर सारी बधाई #महान_राहुल_द्रविड़.💐💐🎂🎂
Shandar
ReplyDeleteDhanyawad😊
DeleteGood
ReplyDeleteThank you
Delete'The wall' happy birthday , well written divyaman
ReplyDeleteThank you sudhansh❤
Delete👌👌
ReplyDelete👌👌
ReplyDelete👌👌
ReplyDelete