पिछले कुछ दिनों से भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) को लेकर जबरदस्त हाइप है. इस फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़, दूसरे दिन 18 करोड़ और तीसरे दिन 23.52 करोड़ के साथ पहले वीकेंड में 55.96 करोड़ (Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection) की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. ये कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की सबसे बड़ी ओपनिंग कमाई वाली फिल्म है. इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में ये ऐसी फिल्म है जिसको लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह, जॉन अब्राहम और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स की फिल्में इस साल अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठंडी ही रही हैं. कई लोगों का मानना था कि बॉलीवुड से दर्शकों का मोहभंग हो गया है. उसी बीच जबरदस्त मार्केटिंग के साथ आती है एक नए स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2'. कुछ दिनों पहले ही मैंने लिखा था कि बॉलीवुड वालों को अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर ध्यान देना होगा. उनके घरेलू मार्केट में दूसरी भाषाओं की फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही हैं. इसमें कोई बुराई नहीं लेकिन अगर उनके बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की फिल्में उन्हीं दूसरी भाषाओं की फिल्मों के आगे बेबस नजर आ रही है इसका मतलब कहीं तो गड़बड़ी हो रही है.
साउथ फिल्म इंडस्ट्री वर्सेज बॉलीवुड के डिबेट को मिलेगा विराम
यहां बात मैं अच्छी बुरी फिल्मों की बात नहीं करने वाला हूँ, इतिहास रहा है कि थर्ड क्लास फिल्में भी बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर जाती हैं. उसके पीछे कई अलग-अलग फैक्टर काम करते हैं. पिछले कुछ दिनों में साउथ फिल्म इंडस्ट्री वर्सेज बॉलीवुड की जो डिबेट शुरू हुई है वो इस साल के आखिर तक लगभग खत्म हो ही जाएगी. मैं खुद ये मानता हूं कि आजकल बॉलीवुड से ज्यादा बाकी की इंडस्ट्री एक्सपेरिमेंट्स कर रही हैं. बॉलीवुड को इससे सबक लेकर ओरिजिनल कंटेंट और उनकी क्वालिटी पर ध्यान देना चाहिए. इसका मतलब ये नहीं कि सिर्फ साउथ वाले ही बस जबरदस्त फिल्में बना रहे हैं और बॉलीवुड ही बस थर्ड क्लास फिल्में बना रहे हैं. हर इंडस्ट्री में बेसिरपैर की फिल्में बनती हैं. हां इस बार ऐसा हो गया कि एक के एक बाद साउथ की तीन मसाला एंटरटेनर फिल्में (पुष्पा, आरआरआर और केजीएफ 2) आईं जिनकी जबरदस्त मार्केटिंग हुई इस मार्केटिंग में खुद बॉलीवुड के बड़े स्टार्स भी शामिल हुए. इन फिल्मों ने हिंदी दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बावजूद भी ये कहना बिल्कुल गलत होगा कि ये साउथ की फिल्में बॉलीवुड फिल्मों को उसी के मार्केट से उसे अलग कर देंगी.
भूल भुलैया 2 ने दी बॉलीवुड को दी नई उम्मीद
भूल भुलैया 2 रूटीन फिल्म ही है लेकिन उसका जबरदस्त व्यवसाय करना एक संकेत है कि लोग ऐसी फिल्में ढूंढ रहे हैं जो उनका मनोरंजन ढंग से कर पाए. अगर कोविड के किसी नए वेरिएंट ने जन्म नहीं लिया तो आने वाले कुछ दिनों में सारा मामला क्लियर नजर आने लगेगा. बॉलीवुड के खत्म होने वाले स्टांप पर पहले ही हस्ताक्षर कर चुके लोग ही सिनेमाघरों में बॉलीवुड की फिल्मों के टिकट के लिए मारा मारी करते दिखाई देंगे. कोविड के बाद से दर्शकों के रुख में बदलाव आया है शायद बॉलीवुड में भी उस बदलाव का असर दिखाई दे. दर्शकों का टेस्ट समय के साथ-साथ बदलता रहता है. इस एंटरटेनमेंट मार्केट को दर्शक ही चलाते हैं और दर्शकों का कब मूड स्विंग हो जाए कुछ पता नहीं.
यह भी पढ़ें- Panchayat Season 2 Review - शिकायतों के बाद भी मोहब्बत जिंदाबाद
यह भी पढ़ें- Dhuruvangal Pathinaaru (D-16) Review - सस्पेंस से भरी फिल्म
Comments
Post a Comment