Skip to main content

Kesari Movie Review : 36 सिख बटालियन के 21 सिखों की बेहतरीन शौर्य गाथा


कलाकार-  अक्षय कुमार, परिणीति चोपड़ा, राकेश चतुर्वेदी, विक्रम कोचर, इत्यादि
लेखक- गिरीश कोहली
निर्देशक- अनुराग सिंह
रेटिंग-⭐⭐⭐⭐

Kesari movie review



Kesari Movie Review : इतिहास में कई ऐसी महान घटनाएं हैं जिनके बारे में आम लोगों को बहुत कम या ना के बराबर जानकारी होती है। सिनेमा ऐसा साधन है जिसकी पहुँच आम इंसान तक है और सिनेमा अपने माध्यम से लोगों के बीच ऐसी कहानियां मनोरंजक तरीके से हमेशा से पहुंचाता रहा है। अक्षय कुमार की फिल्म केसरी भी इतिहास की एक ऐसी ही महान गाथा का सिनेमाई संस्करण है। एक ऐसी गाथा जिसने सबको आश्चर्यचकित कर दिया था।


फिल्म की कहानी शुरू होती है हवलदार ईशर सिंह (अक्षय कुमार) और उनके साथी गुलाब सिंह (विक्रम कोचर) के हंसी-ठिठोलों से। दोनों ही अफगानिस्तान और भारत की सीमा पर स्थित गुलिस्तान के किले में तैनात रहते हैं जहाँ अफगानों की नज़र रहती है। एक दिन सीमा पर एक मौलवी (राकेश चतुर्वेदी) के साथ भारी संख्या में अफगानी, एक औरत को उसके पति की खिलाफत करने के जुर्म में उसका गला काटने की कोशिश करते हैं। जिसे ईशर सिंह बर्दाश्त नहीं कर पाता है और अंग्रेज अफसरों के मना करने के बावजूद उस औरत को बचाने चला जाता है। अंग्रेज अफसर की बात ना मानने के लिए उसे गुलिस्तान से सारागढ़ी भेज दिया जाता है। सारागढ़ी एक ऐसा किला है जो सिर्फ गुलिस्तान और लोकर्ट के बीच सूचना पहुँचाने के लिए इस्तेमाल किया जाता था। ईशर सिंह सारागढ़ी के किले का कार्यभार संभाल लेता है। लेकिन वो अफगान मौलवी जिससे ईशर सिंह ने उस औरत को बचाया था उसकी नजर भारतीय सीमा पर स्थित इन तीनों किलो पर रहती है। मौलवी, अफगान सरदारों का गुल बादशाह खान (अश्वत्थ भट्ट) और खान मसूद (मीर सरवर) के साथ तीनों किलों पर हमला करने की योजना बनाता है और सबसे पहले सारागढ़ी को चुनता है। 12 सितंबर 1897 को दस हजार से ज्यादा अफगानी सारागढ़ी के किले की ओर युद्ध के लिए पहुँच जाते हैं। सहायता के लिए लोकर्ट किले पर सन्देश भेजने के बावजूद तत्काल मदद की कोई उम्मीद नहीं रहती है।
उन सिखों को अफगानी सरदार आत्मसमर्पण करने का प्रस्ताव देता है लेकिन वो 21 सिख अपनी आन-बान और शान के लिए उनसे अंतिम श्वास तक लड़ने का फैसला करते हैं। इसी जंग की गौरवपूर्ण और भावनात्मक दास्तान है केसरी।


अब बात फिल्म में कलाकारों के अभिनय की, फिल्म में हवलदार ईशर सिंह के किरदार में अक्षय कुमार की मेहनत पूरी तरह पर्दे पर दिखाई देती है। खासकर के अक्षय को लड़ाई के सीन में पूरे रौद्र रूप में देखना दर्शकों को उत्साहित करता है। यह अक्षय कुमार के अब तक के सबसे बेहतरीन किरदारों में से एक है। राकेश चतुर्वेदी मौलवी के किरदार में बिल्कुल फिट बैठे हैं। फिल्म सभी के किरदार प्रभावी दिखे हैं खासकर के वो 21 सिख नौजवान। परिणिति चोपड़ा को पहले ही मेकर्स ने स्पेशल थैंक्स दे दिया था तो उनका किरदार उसी प्रकार ही था छोटा सा, जिसमें वो ठीक-ठाक लगी हैं।


जहाँ तक फिल्म के लेखन की बात है तो इस फिल्म की कहानी एक लाइन में बताई जा सकती है लेकिन फिल्म के लेखक की तारीफ करनी होगी उन्होंने इसे ढाई घंटे तक का लिखा। स्क्रिप्ट पर मेहनत दिखती है एक-आध सीन छोड़ दें तो कोई सीन अस्वाभाविक नहीं लगता। निर्देशक अनुराग सिंह जिन्होंने कई हिट पंजाबी फिल्म निर्देशित की है उनका ये काम बेहद की सराहनीय है। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी कमाल की है फिल्म का लोकेशन भी फिल्म को एक अलग ही लेवल पर ले जाता दिखाई देता है। फिल्म के एक्शन सीन बेहतरीन हैं खासकर का अक्षय कुमार का अकेले हजारों अफगानों के साथ लड़ने का। फिल्म में सभी एक्शन सीन आपको जोड़े रखते हैं और वास्तविक प्रतीत होते हैं। हाँ फिल्म की लंबाई थोड़ी कम की जा सकती थी फिर भी फिल्म आपको बांधे रखती है


फिल्म का संगीत बहुत हद तक फिल्म के भावनात्मक पहलू को निखारता है एक गाने को छोड़ दें जिसमें ईशर सिंह अपनी पत्नी को याद करता है तो बाकी गानें फिल्म के साथ-साथ चलते हैं। फिल्म के अंत में तेरी मिट्टी गाना दर्शकों को भावुक कर सकता है। ये गाना पहले से ही बहुत हिट हो चुका है। फिल्म का बैकग्राउंड म्यूजिक भी अच्छा है।


फिल्म की कुछ खास चीजों की बात करें तो फिल्म का क्लाइमेक्स इस फिल्म की जान है, क्लाइमेक्स के कई सीन आपको आश्चर्यचकित भी करेंगे और भावुक भी। फिल्म में  'सूरा सो पहचानिए, जो लड़े दिन के हेत, पुर्जा पुर्जा कट मरे कबहुं न छाड़े खेत' जैसी पंक्तियां उत्साहित करने वाली हैं। फिल्म की एक खास बात इस फिल्म का ट्रीटमेंट है ये फिल्म आपको कहीं भी अपने मुद्दे से भटकती नहीं दिखाई देती। आप सिनेमा के थोड़े भी शौकीन हैं और इतिहास में रूचि रखते हैं तो आपको ये फिल्म जरूर देखनी चाहिए। ये फिल्म आपके हर पैमाने पर खरा उतरती है। तो जाइये अपने नजदीकी सिनेमाघर में और इस होली केसरी रंग में रंग जाइये।

Comments

  1. बहुत अच्छी समीक्षा

    ReplyDelete
  2. Nice..
    The way you write is incredible
    Keep it up
    All the very best

    ReplyDelete
  3. Bht awesome....i love your writing bhai...aise hi likhte rho aage bado..💓❤god bless uh😘😘

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

तमकुही राज- एक अनसुनी कहानी

◆तमकुही राज- एक अनसुनी कहानी◆ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 के समीप स्थित है तमकुहीराज ( Tamkuhi Raj )। तमकुहीराज का अपना ही एक गौरवपूर्ण इतिहास है जिसे इतिहासकारों ने उतनी तवज्जों नहीं दी सिवाय कुछ स्थानीय इतिहासकारों के। आज भी तमकुहीराज के गौरवशाली इतिहास की गाथायें यहाँ के बुजुर्गों से सुनने को मिलती है। तमकुहीराज में एक खूबसूरत राज्य होने से पहले यहाँ घना जंगल हुआ करता था जिसे वीर राजा "फतेह शाही" ने बसाया था। राजा फतेह शाही ( Raja Fateh Sahi ) को 1767 में अंग्रेजों की "कंपनी सरकार" ने "कर" ना देने का विरोध करने पर वि द्रोही घोषित कर दिया। राजा साहब को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त था जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने तमकुहीराज में राज्य की स्थापना की तथा इसका विस्तार भी किया। 23 वर्षों तक बग़ावत का झंडा बुलंद किये लड़ते रहने के बाद 1790 में फतेह शाही ने अपने पुत्र को तमकुही की गद्दी पर बिठाकर महाराष्ट्र सन्यास पर चले गये। 1836 में फतेह शाही की मृत्यु के बाद भी अंग्रेज़ो में उनका आतंक कम न हुआ। राजा फतेह शाही के बाद भी कई...

D-16 : साउथ की परफेक्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

Dhuruvangal Pathinaaru (D-16) मैं हॉटस्टार पर ऐसे ही रोज की तरह कोई फिल्म ढूंढ़ रहा था अचानक से मेरी नज़र 'धुरुवंगल पथिनारू यानी डी-16' फिल्म पर गई। नज़र पड़ते ही मैंने देखना शुरू नहीं किया क्योंकि मैं जब भी कोई ऐसी फिल्म देखता हूँ जिसका नाम पहली बार सुना हो तो पहले उसके बारे चेक करता हूँ कि ये फिल्म देखने लायक है या नहीं। इसपर रेस्पॉन्स अच्छा दिखा तो सोचा देख लूं। पिछले दिनों मैंने बहुत सी साउथ फिल्मों के बारे में जानकारियां जुटाई, उनके बारे में पढ़ा, साउथ की फिल्म्स को लेकर थोड़ी छानबीन भी की ये इसलिए क्योंकि साउथ फिल्मों को लेकर एक मिथ है कि साऊथ में जो टीवी पर मसाला फिल्में दिखती हैं केवल उसी तरह की फिल्में बनती हैं। लेकिन अब इस धारणा से बाहर आना चाहिए। साउथ में कुछ बेहतरीन फिल्में ऐसी हैं जो हमारी पहुंच से दूर हैं क्योंकि बाजार उन्हें स्वीकार नहीं करता। हिंदी में वहीं ज्यादातर उपलब्ध हैं जो आप आये दिनों टीवी पर देखते रहते हैं। कुछ अच्छी फिल्में भी उपलब्ध हैं जो इन रेगुलर मसाला फिल्मों से अलग हैं लेकिन अधिकतर लोगों को उनके बारे में पता ही नहीं और जब पता नहीं तो देखने का रि...

Rahul Dravid : वो दीवार जिसे कोई ना भेद पाया, महान राहुल द्रविड़

# महान_राहुल_द्रविड़  महान सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने इतने ढ़ेर सारे रन बनाएं, इतने ढ़ेर सारे कैच पकड़े, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे। बल्कि महान इसलिए कि ये जो इतने सारे रन बनाए ये उन मुश्किल हालातों में बनाएं जहाँ रन बनाना किसी पहाड़ तोड़ने से कम नहीं था, ये ढ़ेर सारे कैच ऐसे कैच थे जिन्हें पकड़ पाना आम फील्डर के बस की बात नहीं थी और कप्तान उन हालातों में रहे जब भारतीय टीम बुरे हालात में थी। जब भारतीय टीम के पुतले फूंके जा रहे थे, जब खिलाडियों के घरों पर हमले किये जा रहे थे। इन सब से अलग एक बेहद ही सौम्य और शांत खिलाड़ी जब आक्रामक होता था तब अपने बल्ले से निकली 'टक' की आवाज से विरोधियों के गालों पर थप्पड़ मारता था। जिससे उलझने से पहले गेंदबाज ये सोचता था कि इसका भुगतान हमें लंबी पारी के रूप में भुगतना पड़ सकता है। लोगों के चौकों-छक्कों की चर्चाओं के बीच एक ऐसा शख्स था जिसके डिफेंस की चर्चा होती थी, जिससे कट शॉट की चर्चा होती थी। मेरा क्रिकेट का लगाव कितना पुराना है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैं इस खिलाड़ी के सबसे महत्वपूर्ण और महान दौर का गवाह बना। जिस दि...

संगिनी - लघुकथा

उस सर्द रात में मैं अपने गुस्से वाली गर्मी को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाया, जितनी भी गर्मी थी मेरे दिमाग में सब इन ठिठुरन भरी सर्द हवाओं ने ठंडा कर दिया था। सोच रहा था आखिर ये गुस्सा मुझे इस वक़्त ही क्यों आया, बेबस निगाहों से मैं दरवाजे की तरफ देख रहा था और सोच रहा था, "अब वो आयेगी, अब वो आयेगी।" बहुत देर हो गयी इतने देर में तो उसका भी गुस्सा शांत हो जाना चाहिये था, लगता है ये ठंडी हवायें जिन्होंने मेरे गुस्से को ठंडा कर दिया, अंदर उसके पास तक नहीं पहुँच पा रही। "मेरा भी न अपने गुस्से पर काबू नहीं रहता,अब भुगतो! लगता है आज की रात बाहर ही बितानी पड़ेगी" मै खुद से बाते करते हुए बुदबुदा रहा था। अचानक दरवाजे के खुलने की आवाज आयी दरवाजे की तरफ देखा तो दरवाजे पर मेरी बिटिया थी, उसने मेरी खिंचाई करते हुए पूछा,"क्यों पापा मजे में हो?" मैंने बेबसी और लाचारी भरे स्वर में उससे पूछा,"अंदर का माहौल कैसा है?" "बहुत गर्मी है अंदर पापा" मेरी बेटी ने शैतानी वाले अंदाज़ में जवाब दिया, "आज रात तो यहीं काटनी पड़ेगी आपको।" मै अभी कुछ ...