Skip to main content

Hit The First Case की हिंदी रीमेक के साथ-साथ सीक्वल Hit The 2nd Case भी रिलीज के लिए तैयार

Hit The First Case

इस रीमेक युग में एक और तेलुगु फिल्म का नंबर आया है, नाम है Hit The First Case. ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी. फिल्म के हिंदी रीमेक (Hit Remake) में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सान्या मल्होत्रा दिखाई देंगे. किसी एक्टर के लिए इस किरदार में करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन एक्ट्रेस के लिए इस फिल्म में बस किडनैप होने और बार-बार एक्टर के ख्वाबों में आने भर का ही स्कोप है. इसे डायरेक्ट ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक शैलेश कोलानु ही कर रहे हैं. ये अब नॉर्मल बात हो गई है. मेकर्स इस बात की उम्मीद रख रहे हैं कि डायरेक्टर ने जिस भव से ओरिजिनल फिल्म बनाई थी उसी भाव से इसका रीमेक भी बनाएंगे, हालांकि कई रीमेक में मामला गड़बड़ भी हो जा रहा है, जैसे जर्सी के हिंदी रीमेक के साथ हुआ.

सीक्वल से पहले हिंदी रीमेक होगी रिलीज

Hit the first case

इस तेलुगु फिल्म से एक और दिलचस्प फैक्ट जुड़ा है. इस तेलुगु फिल्म का अगला पार्ट Hit The 2nd Case भी रिलीज के लिए एकदम तैयार है. इसके दूसरे पार्ट में अदिवि शेष (Adivi Sesh) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जहां एक तरफ इसका सेकंड पार्ट 29 जुलाई को रिलीज होगा वहीं दूसरी ओर पहले पार्ट का हिंदी रीमेक 15 जुलाई को आ रहा है. अगर हिंदी रीमेक सफल हो गई तो तुरंत सेकंड पार्ट के हिंदी रीमेक की घोषणा पर किसी को आश्चर्य नहीं होना चाहिए. किसी भी मेकर्स को क्या ही चाहिए फिल्म का रीमेक हो या ओरिजनल पैसा बन रहा है तो बनाते जाओ.

दमदार है ओरिजनल तेलुगु फ़िल्म Hit 

Hit The first case

खैर! अब आते हैं मुद्दे पर, मैंने हिंदी रीमेक का इंतजार ना करते हुए ओरिजिनल Hit The First Case तेलुगु में सबटाइटल के साथ देख ली. सबटाइटल के साथ दिक्कत तो होती है लेकिन क्या करें, अलग-अलग इंडस्ट्री का सिनेमा देखने के लिए इतनी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी. ये फिल्म एक अच्छी क्राइम थ्रिलर फिल्म है. सस्पेंस भी अच्छा है फिल्म का. मुख्य भूमिका में विश्वक सेन (Vishwak Sen) हैं जो ऐसे पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जिसे अपने भयावह अतीत के कारण आग से डर लगता है. वो डिप्रेशन में है, उसे एंजाइटी अटैक्स भी आते रहते हैं. एक तरफ एक बड़े घर बेटी का किडनैप होता है ठीक उसी के बाद इस पुलिस ऑफिसर की गर्लफ्रैंड का भी किडनैप हो जाता है. दोनों केस एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं और इंस्पेक्टर साहब उसे अपने तरीके से सुलझाते हैं. इन सब के पीछे कौन है उसी को ढूंढने की कहानी है 'हिट'.

शुरू से अंत तक बांधे रखेगी ये क्राइम थ्रिलर फिल्म

Hit

फिल्म का इंटवेस्टिगेशन वाला पार्ट बहुत मजबूत है. कहीं भी आपके इंटरेस्ट को लूज नहीं होने देगा. यही इस फिल्म का सबसे बड़ी खासियत है. कहानी से ज्यादा असरदार इसका स्क्रीनप्ले है. कई जगह बहुत ज्यादा फ्रीडम भी ली गई है. स्क्रीनप्ले में अच्छी रफ्तार है इसलिए ये चीजें ध्यान में नहीं आएंगी. मुझे क्लाइमेक्स रूटीन सा लगा क्योंकि इस कॉन्सेप्ट की कई क्राइम थ्रिलर देख चुका हूं. पर ये सबको रूटीन नहीं लगेगा. ये अच्छे ढंग से बनाई गई फिल्म है. जिसमें मुख्य किरदार के पर्सनल ट्रॉमा को बेहतरीन तरीके दर्शाया गया है. अगर सबटाइटल के साथ देखने में सहज हैं तो अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर अवेलेबल है, देख लीजिए. अगर असहज हैं तो आपके लिए यही पुराना माल नए रूप में 15 जुलाई को हिंदी में आ ही रहा है.

यह भी पढ़ें- Panchayat Season 2 Movie Review

Comments

Popular posts from this blog

तमकुही राज- एक अनसुनी कहानी

◆तमकुही राज- एक अनसुनी कहानी◆ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 के समीप स्थित है तमकुहीराज ( Tamkuhi Raj )। तमकुहीराज का अपना ही एक गौरवपूर्ण इतिहास है जिसे इतिहासकारों ने उतनी तवज्जों नहीं दी सिवाय कुछ स्थानीय इतिहासकारों के। आज भी तमकुहीराज के गौरवशाली इतिहास की गाथायें यहाँ के बुजुर्गों से सुनने को मिलती है। तमकुहीराज में एक खूबसूरत राज्य होने से पहले यहाँ घना जंगल हुआ करता था जिसे वीर राजा "फतेह शाही" ने बसाया था। राजा फतेह शाही ( Raja Fateh Sahi ) को 1767 में अंग्रेजों की "कंपनी सरकार" ने "कर" ना देने का विरोध करने पर वि द्रोही घोषित कर दिया। राजा साहब को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त था जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने तमकुहीराज में राज्य की स्थापना की तथा इसका विस्तार भी किया। 23 वर्षों तक बग़ावत का झंडा बुलंद किये लड़ते रहने के बाद 1790 में फतेह शाही ने अपने पुत्र को तमकुही की गद्दी पर बिठाकर महाराष्ट्र सन्यास पर चले गये। 1836 में फतेह शाही की मृत्यु के बाद भी अंग्रेज़ो में उनका आतंक कम न हुआ। राजा फतेह शाही के बाद भी कई...

D-16 : साउथ की परफेक्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

Dhuruvangal Pathinaaru (D-16) मैं हॉटस्टार पर ऐसे ही रोज की तरह कोई फिल्म ढूंढ़ रहा था अचानक से मेरी नज़र 'धुरुवंगल पथिनारू यानी डी-16' फिल्म पर गई। नज़र पड़ते ही मैंने देखना शुरू नहीं किया क्योंकि मैं जब भी कोई ऐसी फिल्म देखता हूँ जिसका नाम पहली बार सुना हो तो पहले उसके बारे चेक करता हूँ कि ये फिल्म देखने लायक है या नहीं। इसपर रेस्पॉन्स अच्छा दिखा तो सोचा देख लूं। पिछले दिनों मैंने बहुत सी साउथ फिल्मों के बारे में जानकारियां जुटाई, उनके बारे में पढ़ा, साउथ की फिल्म्स को लेकर थोड़ी छानबीन भी की ये इसलिए क्योंकि साउथ फिल्मों को लेकर एक मिथ है कि साऊथ में जो टीवी पर मसाला फिल्में दिखती हैं केवल उसी तरह की फिल्में बनती हैं। लेकिन अब इस धारणा से बाहर आना चाहिए। साउथ में कुछ बेहतरीन फिल्में ऐसी हैं जो हमारी पहुंच से दूर हैं क्योंकि बाजार उन्हें स्वीकार नहीं करता। हिंदी में वहीं ज्यादातर उपलब्ध हैं जो आप आये दिनों टीवी पर देखते रहते हैं। कुछ अच्छी फिल्में भी उपलब्ध हैं जो इन रेगुलर मसाला फिल्मों से अलग हैं लेकिन अधिकतर लोगों को उनके बारे में पता ही नहीं और जब पता नहीं तो देखने का रि...

Rahul Dravid : वो दीवार जिसे कोई ना भेद पाया, महान राहुल द्रविड़

# महान_राहुल_द्रविड़  महान सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने इतने ढ़ेर सारे रन बनाएं, इतने ढ़ेर सारे कैच पकड़े, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे। बल्कि महान इसलिए कि ये जो इतने सारे रन बनाए ये उन मुश्किल हालातों में बनाएं जहाँ रन बनाना किसी पहाड़ तोड़ने से कम नहीं था, ये ढ़ेर सारे कैच ऐसे कैच थे जिन्हें पकड़ पाना आम फील्डर के बस की बात नहीं थी और कप्तान उन हालातों में रहे जब भारतीय टीम बुरे हालात में थी। जब भारतीय टीम के पुतले फूंके जा रहे थे, जब खिलाडियों के घरों पर हमले किये जा रहे थे। इन सब से अलग एक बेहद ही सौम्य और शांत खिलाड़ी जब आक्रामक होता था तब अपने बल्ले से निकली 'टक' की आवाज से विरोधियों के गालों पर थप्पड़ मारता था। जिससे उलझने से पहले गेंदबाज ये सोचता था कि इसका भुगतान हमें लंबी पारी के रूप में भुगतना पड़ सकता है। लोगों के चौकों-छक्कों की चर्चाओं के बीच एक ऐसा शख्स था जिसके डिफेंस की चर्चा होती थी, जिससे कट शॉट की चर्चा होती थी। मेरा क्रिकेट का लगाव कितना पुराना है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैं इस खिलाड़ी के सबसे महत्वपूर्ण और महान दौर का गवाह बना। जिस दि...

संगिनी - लघुकथा

उस सर्द रात में मैं अपने गुस्से वाली गर्मी को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाया, जितनी भी गर्मी थी मेरे दिमाग में सब इन ठिठुरन भरी सर्द हवाओं ने ठंडा कर दिया था। सोच रहा था आखिर ये गुस्सा मुझे इस वक़्त ही क्यों आया, बेबस निगाहों से मैं दरवाजे की तरफ देख रहा था और सोच रहा था, "अब वो आयेगी, अब वो आयेगी।" बहुत देर हो गयी इतने देर में तो उसका भी गुस्सा शांत हो जाना चाहिये था, लगता है ये ठंडी हवायें जिन्होंने मेरे गुस्से को ठंडा कर दिया, अंदर उसके पास तक नहीं पहुँच पा रही। "मेरा भी न अपने गुस्से पर काबू नहीं रहता,अब भुगतो! लगता है आज की रात बाहर ही बितानी पड़ेगी" मै खुद से बाते करते हुए बुदबुदा रहा था। अचानक दरवाजे के खुलने की आवाज आयी दरवाजे की तरफ देखा तो दरवाजे पर मेरी बिटिया थी, उसने मेरी खिंचाई करते हुए पूछा,"क्यों पापा मजे में हो?" मैंने बेबसी और लाचारी भरे स्वर में उससे पूछा,"अंदर का माहौल कैसा है?" "बहुत गर्मी है अंदर पापा" मेरी बेटी ने शैतानी वाले अंदाज़ में जवाब दिया, "आज रात तो यहीं काटनी पड़ेगी आपको।" मै अभी कुछ ...