इस रीमेक युग में एक और तेलुगु फिल्म का नंबर आया है, नाम है Hit The First Case. ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी. फिल्म के हिंदी रीमेक (Hit Remake) में राजकुमार राव (Rajkumar Rao) और सान्या मल्होत्रा दिखाई देंगे. किसी एक्टर के लिए इस किरदार में करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन एक्ट्रेस के लिए इस फिल्म में बस किडनैप होने और बार-बार एक्टर के ख्वाबों में आने भर का ही स्कोप है. इसे डायरेक्ट ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक शैलेश कोलानु ही कर रहे हैं. ये अब नॉर्मल बात हो गई है. मेकर्स इस बात की उम्मीद रख रहे हैं कि डायरेक्टर ने जिस भव से ओरिजिनल फिल्म बनाई थी उसी भाव से इसका रीमेक भी बनाएंगे, हालांकि कई रीमेक में मामला गड़बड़ भी हो जा रहा है, जैसे जर्सी के हिंदी रीमेक के साथ हुआ.
खैर! अब आते हैं मुद्दे पर, मैंने हिंदी रीमेक का इंतजार ना करते हुए ओरिजिनल Hit The First Case तेलुगु में सबटाइटल के साथ देख ली. सबटाइटल के साथ दिक्कत तो होती है लेकिन क्या करें, अलग-अलग इंडस्ट्री का सिनेमा देखने के लिए इतनी मेहनत तो करनी ही पड़ेगी. ये फिल्म एक अच्छी क्राइम थ्रिलर फिल्म है. सस्पेंस भी अच्छा है फिल्म का. मुख्य भूमिका में विश्वक सेन (Vishwak Sen) हैं जो ऐसे पुलिस ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं जिसे अपने भयावह अतीत के कारण आग से डर लगता है. वो डिप्रेशन में है, उसे एंजाइटी अटैक्स भी आते रहते हैं. एक तरफ एक बड़े घर बेटी का किडनैप होता है ठीक उसी के बाद इस पुलिस ऑफिसर की गर्लफ्रैंड का भी किडनैप हो जाता है. दोनों केस एक दूसरे से जुड़े हुए होते हैं और इंस्पेक्टर साहब उसे अपने तरीके से सुलझाते हैं. इन सब के पीछे कौन है उसी को ढूंढने की कहानी है 'हिट'.
फिल्म का इंटवेस्टिगेशन वाला पार्ट बहुत मजबूत है. कहीं भी आपके इंटरेस्ट को लूज नहीं होने देगा. यही इस फिल्म का सबसे बड़ी खासियत है. कहानी से ज्यादा असरदार इसका स्क्रीनप्ले है. कई जगह बहुत ज्यादा फ्रीडम भी ली गई है. स्क्रीनप्ले में अच्छी रफ्तार है इसलिए ये चीजें ध्यान में नहीं आएंगी. मुझे क्लाइमेक्स रूटीन सा लगा क्योंकि इस कॉन्सेप्ट की कई क्राइम थ्रिलर देख चुका हूं. पर ये सबको रूटीन नहीं लगेगा. ये अच्छे ढंग से बनाई गई फिल्म है. जिसमें मुख्य किरदार के पर्सनल ट्रॉमा को बेहतरीन तरीके दर्शाया गया है. अगर सबटाइटल के साथ देखने में सहज हैं तो अमेजन प्राइम (Amazon Prime Video) पर अवेलेबल है, देख लीजिए. अगर असहज हैं तो आपके लिए यही पुराना माल नए रूप में 15 जुलाई को हिंदी में आ ही रहा है.
यह भी पढ़ें- Panchayat Season 2 Movie Review
यह भी पढ़ें- कार्तिक आर्यन की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 2 का जादू
Comments
Post a Comment