Skip to main content

Suzhal : The Vortex Review : समय-समय पर अपने सस्पेंस-थ्रिल की वजह से चौंकाती है ये सीरीज

Suzhal : The Vortex Review

Suzhal : The Vortex Review : अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर 17 जून से तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज 'सूड़ल' स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज को लिखा और डायरेक्ट किया है पुष्कर और गायत्री ने. ये दोनों इससे पहले तमिल में 'विक्रम वेधा' (Vikram Vedha) जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. जिसके हिंदी रीमेक में 'ऋतिक रोशन' और 'सैफ अली  खान' नजर आने वाले हैं. इस विवाहित जोड़ी ने अब सीरीज की तरफ रुख किया है. 'Suzhal' की कहानी में कई उतार-चढ़ाव हैं. ये एक रहस्यमयी गांव की कहानी है, जहां 'मयान कोल्लई' के त्योहार का माहौल है. एक दिन उस गांव की फैक्ट्री में भीषण आग लग जाती है और उसी रात फैक्ट्री के मजदूर यूनियन के लीडर की बेटी भी गायब हो जाती है. पुलिस जो फैक्ट्री मालिक की हितैषी है वो फैक्ट्री में लगी आग की इन्वेस्टिगेशन करने लगती है लेकिन लड़की के गायब होने की खबर और मजदूरों के दबाव के कारण इन्वेस्टिगेशन का रुख गायब लड़की के केस की तरफ मुड़ जाता है. लड़की की तलाश शुरू हो जाती है जिसके बाद एक-एक करके कई बड़े राज सामने आने लगते हैं. 

धीमी शुरुआत के बाद मिलेगा सस्पेंस-थ्रिल का तड़का

Suzhal : The Vortex Review

इस सीरीज की शुरुआत थोड़ी धीमी होती है. शुरुआत में ये आपके लिए एक प्लेटफॉर्म तैयार करती है. सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के वाकई में आप दर्शक हैं तो आपको धैर्य बना कर रखना ही पड़ता है. जितना धैर्य रखेंगे ये सीरीज उतना ही मजा देगी. ऐसा ही होता है एपिसोड चार में जहां अचानक से लगता है कि अब तो सब कुछ साफ हो गया. लड़की के गायब होने की वजह भी पता चल गई. अब क्या ही आगे के चार एपिसोड में दिखाएंगे. वहां मैं भी कुछ देर के लिए धैर्य खो बैठा था क्योंकि वहां बड़ा अजीब सा कुछ होता है लेकिन ये सीरीज आगे बढ़ती है और आपके होश उड़ाते हुए एक नया एंगल लेकर सामने आ जाती है. बराबर समय-समय पर आपको सस्पेंस और थ्रिल का तड़का मिलता है. इसमें साउथ के मशहूर 'मयान कोल्लई' त्योहार को जिस अंदाज में दिखाया गया है वो भी आपको बहुत पसंद आएगा. कई बार आपके अंदर डर वाली फीलिंग भी आएगी.

दमदार एक्टिंग इस सीरीज को और बेहतर बनाती है

Suzhal : The Vortex Review

इस सीरीज में प्रमुख चार किरदार हैं सब इंस्पेक्टर सक्करई (काथिर), सीनियर इंस्पेक्टर रेजिना (श्रेया रेड्डी),मजदूर यूनियन लीडर संमुगम (पार्थिबन राधाकृष्णन) और नंदिनी (ऐश्वर्या राजेश) इन सभी ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से इस सीरीज को और बेहतर बनाया है. गायब लड़की के किरदार में गोपिका रमेश हैं वो बहुत मासूम लगी हैं. अगर आपने 'आर माधवन' और 'विजय सेतुपति' की तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' देखी होगी तो आपको याद होगा उसमें भी सस्पेंस और थ्रिल का बराबर डोज मिला था. उसी तरीके से पुष्कर और गायत्री की जोड़ी ने इसकी भी कहानी लिखी है. स्क्रीनप्ले में इस बात का पूरा ख्याल रखा गया है कि दर्शकों का इंटरेस्ट लूज ना हो, जैसे आप कहानी में आगे का प्रेडिक्शन करते हैं वैसे ही मेकर्स अपने ट्विस्ट से आपको गलत साबित कर देते हैं. यही इस सीरीज की खासियत है ये आपके दिमाग को भी ना चाहते हुए इन्वॉल्व कर ही लेती है.

क्लाइमेक्स में रह गई थोड़ी सी कमी

Suzhal : The Vortex Review

मुझे इस सीरीज का क्लाइमेक्स थोड़ा सा रूटीन लगा. इस सीरीज के जरिए मेकर्स क्या कहना चाहते हैं वो तो स्पष्ट तरीके से आया ही लेकिन अंत में जो टेंशन और थ्रिल होना चाहिए वो थोड़ा सा कम रह गया. आखिर में ये भी लगा कि वो क्लाइमेक्स तक पहले भी आ सकते थे, लेकिन सीरीज है उन्हें 8 एपिसोड तक लेकर जाना था इसलिए उन्होंने इसके स्क्रीनप्ले में कुछ और एलिमेंट्स ऐड कर दिए. हालांकि जितने भी एलिमेंट्स दिखे वो गैरजरूरी नहीं लगे क्योंकि स्क्रीनप्ले दमदार था. इसमें सब इंस्पेक्टर एक बात कहता है कि ये इतनी छोटी सी जगह है जहां हर कोई हर किसी के बारे में अच्छे से जानता है. बाद में उसे एहसास होता है ये उसका भ्रम है. जगह चाहे कितनी भी छोटी ही क्यों ना हो उस जगह जरूर कोई ना कोई राज छुपा होता है.

Suzhal : The Vortex Review

ये सीरीज आपको तभी पसंद आएगी जब आप सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के रिप्रेजेंटेशन के स्टाइल से वाकिफ हों. आपमें थोड़ा सा धैर्य हो. ऐसा ना हो कि 15-20 मिनट तक कुछ खास नहीं हुआ तो आप स्किप करके निकल जाएं. ये सीरीज वैसे इतना भी वक़्त नहीं लेती आपको समय-समय थ्रिल करती रहती है. तो देख लीजिए हिंदी में भी उपलब्ध है अमेजन प्राइम वीडियो पर. मजा आएगा. कुछ अलग और डार्क अंदाज वाली सीरीज पसंद है तो ये आपके लिए ही है.


ये रिव्यू पढ़ लिया है तो अब नीचे वाला वीडियो भी देख लीजिए और मेरे इस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब करके अपना समर्थन दीजिए. आप सभी का प्यार ऐसे ही बना रहे.

यह भी पढ़ें- Vikram Movie Review : लोकेश कनगराज के क्राइम यूनिवर्स में 'विक्रम' आपका स्वागत करता है

यह भी पढ़ें- Jana Gana Mana Movie Review : पॉलिटिकल ड्रामा में सस्पेंस और थ्रिल का तड़का

Comments

Popular posts from this blog

तमकुही राज- एक अनसुनी कहानी

◆तमकुही राज- एक अनसुनी कहानी◆ उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-28 के समीप स्थित है तमकुहीराज ( Tamkuhi Raj )। तमकुहीराज का अपना ही एक गौरवपूर्ण इतिहास है जिसे इतिहासकारों ने उतनी तवज्जों नहीं दी सिवाय कुछ स्थानीय इतिहासकारों के। आज भी तमकुहीराज के गौरवशाली इतिहास की गाथायें यहाँ के बुजुर्गों से सुनने को मिलती है। तमकुहीराज में एक खूबसूरत राज्य होने से पहले यहाँ घना जंगल हुआ करता था जिसे वीर राजा "फतेह शाही" ने बसाया था। राजा फतेह शाही ( Raja Fateh Sahi ) को 1767 में अंग्रेजों की "कंपनी सरकार" ने "कर" ना देने का विरोध करने पर वि द्रोही घोषित कर दिया। राजा साहब को जनता का भरपूर समर्थन प्राप्त था जिसके परिणामस्वरूप उन्होंने तमकुहीराज में राज्य की स्थापना की तथा इसका विस्तार भी किया। 23 वर्षों तक बग़ावत का झंडा बुलंद किये लड़ते रहने के बाद 1790 में फतेह शाही ने अपने पुत्र को तमकुही की गद्दी पर बिठाकर महाराष्ट्र सन्यास पर चले गये। 1836 में फतेह शाही की मृत्यु के बाद भी अंग्रेज़ो में उनका आतंक कम न हुआ। राजा फतेह शाही के बाद भी कई...

D-16 : साउथ की परफेक्ट सस्पेंस थ्रिलर फिल्म

Dhuruvangal Pathinaaru (D-16) मैं हॉटस्टार पर ऐसे ही रोज की तरह कोई फिल्म ढूंढ़ रहा था अचानक से मेरी नज़र 'धुरुवंगल पथिनारू यानी डी-16' फिल्म पर गई। नज़र पड़ते ही मैंने देखना शुरू नहीं किया क्योंकि मैं जब भी कोई ऐसी फिल्म देखता हूँ जिसका नाम पहली बार सुना हो तो पहले उसके बारे चेक करता हूँ कि ये फिल्म देखने लायक है या नहीं। इसपर रेस्पॉन्स अच्छा दिखा तो सोचा देख लूं। पिछले दिनों मैंने बहुत सी साउथ फिल्मों के बारे में जानकारियां जुटाई, उनके बारे में पढ़ा, साउथ की फिल्म्स को लेकर थोड़ी छानबीन भी की ये इसलिए क्योंकि साउथ फिल्मों को लेकर एक मिथ है कि साऊथ में जो टीवी पर मसाला फिल्में दिखती हैं केवल उसी तरह की फिल्में बनती हैं। लेकिन अब इस धारणा से बाहर आना चाहिए। साउथ में कुछ बेहतरीन फिल्में ऐसी हैं जो हमारी पहुंच से दूर हैं क्योंकि बाजार उन्हें स्वीकार नहीं करता। हिंदी में वहीं ज्यादातर उपलब्ध हैं जो आप आये दिनों टीवी पर देखते रहते हैं। कुछ अच्छी फिल्में भी उपलब्ध हैं जो इन रेगुलर मसाला फिल्मों से अलग हैं लेकिन अधिकतर लोगों को उनके बारे में पता ही नहीं और जब पता नहीं तो देखने का रि...

Rahul Dravid : वो दीवार जिसे कोई ना भेद पाया, महान राहुल द्रविड़

# महान_राहुल_द्रविड़  महान सिर्फ इसलिए नहीं कि उन्होंने इतने ढ़ेर सारे रन बनाएं, इतने ढ़ेर सारे कैच पकड़े, भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान भी रहे। बल्कि महान इसलिए कि ये जो इतने सारे रन बनाए ये उन मुश्किल हालातों में बनाएं जहाँ रन बनाना किसी पहाड़ तोड़ने से कम नहीं था, ये ढ़ेर सारे कैच ऐसे कैच थे जिन्हें पकड़ पाना आम फील्डर के बस की बात नहीं थी और कप्तान उन हालातों में रहे जब भारतीय टीम बुरे हालात में थी। जब भारतीय टीम के पुतले फूंके जा रहे थे, जब खिलाडियों के घरों पर हमले किये जा रहे थे। इन सब से अलग एक बेहद ही सौम्य और शांत खिलाड़ी जब आक्रामक होता था तब अपने बल्ले से निकली 'टक' की आवाज से विरोधियों के गालों पर थप्पड़ मारता था। जिससे उलझने से पहले गेंदबाज ये सोचता था कि इसका भुगतान हमें लंबी पारी के रूप में भुगतना पड़ सकता है। लोगों के चौकों-छक्कों की चर्चाओं के बीच एक ऐसा शख्स था जिसके डिफेंस की चर्चा होती थी, जिससे कट शॉट की चर्चा होती थी। मेरा क्रिकेट का लगाव कितना पुराना है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैं इस खिलाड़ी के सबसे महत्वपूर्ण और महान दौर का गवाह बना। जिस दि...

संगिनी - लघुकथा

उस सर्द रात में मैं अपने गुस्से वाली गर्मी को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाया, जितनी भी गर्मी थी मेरे दिमाग में सब इन ठिठुरन भरी सर्द हवाओं ने ठंडा कर दिया था। सोच रहा था आखिर ये गुस्सा मुझे इस वक़्त ही क्यों आया, बेबस निगाहों से मैं दरवाजे की तरफ देख रहा था और सोच रहा था, "अब वो आयेगी, अब वो आयेगी।" बहुत देर हो गयी इतने देर में तो उसका भी गुस्सा शांत हो जाना चाहिये था, लगता है ये ठंडी हवायें जिन्होंने मेरे गुस्से को ठंडा कर दिया, अंदर उसके पास तक नहीं पहुँच पा रही। "मेरा भी न अपने गुस्से पर काबू नहीं रहता,अब भुगतो! लगता है आज की रात बाहर ही बितानी पड़ेगी" मै खुद से बाते करते हुए बुदबुदा रहा था। अचानक दरवाजे के खुलने की आवाज आयी दरवाजे की तरफ देखा तो दरवाजे पर मेरी बिटिया थी, उसने मेरी खिंचाई करते हुए पूछा,"क्यों पापा मजे में हो?" मैंने बेबसी और लाचारी भरे स्वर में उससे पूछा,"अंदर का माहौल कैसा है?" "बहुत गर्मी है अंदर पापा" मेरी बेटी ने शैतानी वाले अंदाज़ में जवाब दिया, "आज रात तो यहीं काटनी पड़ेगी आपको।" मै अभी कुछ ...