ये मेरे जीवन का सबसे कठिन और दुविधाओं से भरा वक़्त है, दिल में जज़्बातों का सैलाब उमड़ रहा है।
ये दिल मुझसे लाखों सवाल कर रहा है,
वो पूछ रहा है, "आखिर ये अलविदा क्यों?"
मै भी नादान उसे समझाये जा रहा हूँ कि मैंने अलविदा सिर्फ उसे कहा है, उसकी यादों को नहीं, उसके अल्फाज़ो को नहीं।
उसकी हर याद, उसके साथ की हर मुलाक़ात, उसकी हर बात ताउम्र मेरे दिल और दिमाग में ज़िंदा रहेगी।
आखिर कोई कैसे उन हसीन लम्हों को भूल सकता है,
क्या वो भूल पायेगी, मुझे नहीं लगता।
पर अलविदा तो कहना ही पड़ेगा क्यूंकि वक़्त की यही मांग है।
हमारे जज़्बातों का अब कोई मोल नहीं, हमारे वादों की अब कोई अहमियत नहीं।
एक वक़्त था जब मुझे तुम्हारी आदत सी हो गयी थी,
तुम्हे हर रोज़ देखना, हर रोज़ सुनना, हर पल तुम्हे याद करना।
अब इस आदत को छूटने में शायद एक अरसा लग जाये।
हमें डर तो पहले भी था इस अंजाम-ए-मोहब्बत का लेकिन हमारी मोहब्बत ही तो हमारी ताकत थी, पर आज वही ताकत हमारी कमजोरी हो गयी है।
मै आज जितना मज़बूर हूँ,उतना शायद ही पहले कभी रहा हूँ।
पर ये मै दावे के साथ कह सकता हूँ, ये मोहब्बत कल जैसी थी, आज भी वैसी ही है और कल भी वैसी ही रहेगी, फ़र्क सिर्फ इतना रहेगा कि कल तक तुम मेरे साथ थी पर अब तुम ना रहोगी मेरे पास, अगर कुछ रहेगा तो सिर्फ तुम्हारी यादें भर रहेंगी।
शायद कोई कसर रह गयी होगी हमारी मोहब्बत में जो आज ये वक़्त आया।
कैसे बताऊँ, कैसे समझाऊं, एक दर्द तो मेरे दिल में भी हो रहा है, साँसे चुभ रही हैं मेरे सीने में,
कभी कभी हँसते-हँसते रोना आ रहा है,
तो कभी रोते-रोते हँसना।
एक अज़ीब सी कश्मकश है मेरी ज़िन्दगी में।
फिर भी अलविदा तो कहना ही है तो क्यों ना उन्ही पुराने हसीन लम्हों को याद करके एक प्यारी सी मुस्कान लिये एक दूसरे की खुशियों की दुवाओं के साथ अलविदा कहें।
- Written by Divyaman Yati
Wowwwwww umdaaa
ReplyDeleteThank you😊
Deleteवाह 👌👌👌👌
ReplyDeleteSundar ;)
ReplyDeleteAlvida kehne Ka behtareen tarika😊
Thank you priye💓
DeleteShandar Yati Kya badhiya tarik se alvida bol rhe kahana to nh hate kintu kahana alvida pas rha...
ReplyDeleteVery Beautiful ...Full of emotions and depth :)
ReplyDeleteसंघर्ष करो...हम तुम्हारे साथ हैं👌👌😉
ReplyDeleteBahut khoob
ReplyDelete