कल तक इन समुन्दर की लहरों की कहानियों से कितना कुछ सीखा करते थे,
आज वो समुन्दर ही मेरे सामने है,
सुना है ये समुन्दर भी कुछ कहता है।
चलो मुद्दतों बाद मुलाक़ात हुयी है, आज थोड़ी गुफ़्तगू हो जाये।
ऐ समुन्दर आज मुझे पता चला तू कितना हसीन है।
तुझसे कोई मोहब्बत करने की ख़ता कैसे न करे।
बेशक़ तुझसे कितनों ने मोहब्बत की होगी,
लेकिन मेरी मोहब्बत में कुछ तो ख़ास होगा,
मेरी नज़र में ये सबसे हसीन मोहब्बत है कोई माने या ना माने।
#mylovewithocean
आज वो समुन्दर ही मेरे सामने है,
सुना है ये समुन्दर भी कुछ कहता है।
चलो मुद्दतों बाद मुलाक़ात हुयी है, आज थोड़ी गुफ़्तगू हो जाये।
ऐ समुन्दर आज मुझे पता चला तू कितना हसीन है।
तुझसे कोई मोहब्बत करने की ख़ता कैसे न करे।
बेशक़ तुझसे कितनों ने मोहब्बत की होगी,
लेकिन मेरी मोहब्बत में कुछ तो ख़ास होगा,
मेरी नज़र में ये सबसे हसीन मोहब्बत है कोई माने या ना माने।
#mylovewithocean
Comments
Post a Comment