Skip to main content

Posts

Suzhal : The Vortex Review : समय-समय पर अपने सस्पेंस-थ्रिल की वजह से चौंकाती है ये सीरीज

Suzhal : The Vortex Review : अमेजन प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video ) पर 17 जून से तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज 'सूड़ल' स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज को लिखा और डायरेक्ट किया है पुष्कर और गायत्री ने. ये दोनों इससे पहले तमिल में 'विक्रम वेधा' ( Vikram Vedha ) जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. जिसके हिंदी रीमेक में 'ऋतिक रोशन' और 'सैफ अली  खान' नजर आने वाले हैं. इस विवाहित जोड़ी ने अब सीरीज की तरफ रुख किया है. ' Suzhal ' की कहानी में कई उतार-चढ़ाव हैं. ये एक रहस्यमयी गांव की कहानी है, जहां 'मयान कोल्लई' के त्योहार का माहौल है. एक दिन उस गांव की फैक्ट्री में भीषण आग लग जाती है और उसी रात फैक्ट्री के मजदूर यूनियन के लीडर की बेटी भी गायब हो जाती है. पुलिस जो फैक्ट्री मालिक की हितैषी है वो फैक्ट्री में लगी आग की इन्वेस्टिगेशन करने लगती है लेकिन लड़की के गायब होने की खबर और मजदूरों के दबाव के कारण इन्वेस्टिगेशन का रुख गायब लड़की के केस की तरफ मुड़ जाता है. लड़की की तलाश शुरू हो जाती है जिसके बाद एक-एक करके कई बड़े राज सामने आने लगते हैं.  धीमी शुरुआत के बाद...
Recent posts

Vikram Movie Review : लोकेश कनगराज के क्राइम यूनिवर्स में 'विक्रम' आपका स्वागत करता है

Vikram Movie Review : एक ही दिन तीन बड़ी फिल्मों के रिलीज होने पर मामला पेचीदा हो जाता है. कौन सी फिल्म पहले देखी जाए कौन सी बाद में समझ नहीं आता. थोड़ी देर से ही सही आखिरकार 'सम्राट पृथ्वीराज' ( Samrat Prithviraj ) और 'मेजर' के बाद तीसरी रिलीज फिल्म 'विक्रम' ( Vikram Movie ) का नंबर आ ही गया. फिल्म देख ली गई है और इसी का रिव्यू लेकर हाजिर हुए हैं. ये एक तमिल फिल्म है जिसे हिंदी में भी सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है. इसकी हिंदी बेल्ट में मार्केटिंग बहुत साधारण तरीके से हुई. कुछेक जगहों पर कमल हासन ( Kamal Haasan ) खुद जाकर इसका प्रमोशन करते नजर आए. रिलीज के पहले हिंदी में इसका इतना क्रेज नहीं था लेकिन जैसे ही ये रिलीज हुई ये बाकी दो फिल्मों से ज्यादा चर्चा में आ गई. ऐसा क्यों हुआ? इसका कई कारण हैं जो आपको इस रिव्यू के माध्यम से पता चल जाएगा. तो पहले रिव्यू की तरफ आते हैं. कहानी में ड्रग्स का एंगल मुख्य है फिल्म की कहानी की शुरुआत में एक-एक बाद एक कई हत्याएं होती हैं. मारे गए लोगों में अधिकतर पुलिस डिपार्टमेंट के लोग हैं. इन हत्याओं के पीछे कोई नकाबपोश गैंग है. ...

Jana Gana Mana Movie Review : पॉलिटिकल ड्रामा में सस्पेंस और थ्रिल का तड़का

Jana Gana Mana Movie Review : 2 जून को रात बारह बजे पृथ्वीराज सुकुमारन ( Prithviraj Sukumaran ) की मलयालम फिल्म 'जन गण मन' ( Jana Gana Mana Movie ) स्ट्रीम होनी शुरू हो गई और मैंने बिना वक़्त गंवाए देखना शुरू कर दिया. पिछले 2-3 सालों से क्षेत्रीय भाषा खासकर मलयालम भाषा ( Malayalam Movie ) की फिल्मों के प्रति में रुचि बढ़ी है. इसी का असर था जिसकी वजह से इस फिल्म को लेकर अवेयर था. खैर! फिल्म शुरू हुई, शुरुआत होती है एक दर्दनाक हत्या से. एक यूनिवर्सिटी की महिला प्रोफेसर सबा (ममता मोहनदास) को सड़क के किनारे कुछ लोग जिंदा जला देते हैं. जिसके बाद उस प्रोफेसर की यूनिवर्सिटी में स्टूडेंट्स हंगामा शुरू देते हैं. पुलिस वर्सेज स्टूडेंट्स वाला मामला हो जाता है. पुलिस कॉलेज कैंपस में घुस कर स्टूडेंट्स को मारती है. इस घटना पर सोशल मीडिया-मीडिया में हंगामा होता है. दबाव में मर्डर के इन्वेस्टिगेशन शुरू हो जाती है. सस्पेंस और थ्रिल का भरपूर डोज है फिल्म में इस इन्वेस्टिगेशन के लिए एसीपी सज्जन कुमार (सूरज वेंजरामुदु) को बुलाया जाता है. इंटरवल तक यही इन्वेस्टिगेशन का पार्ट चलता है. सबा के हत्या और ...

Anek Movie Review : जरूरी फिल्म का गैरजरूरी ट्रीटमेंट

Anek Movie Review : आयुष्मान खुराना ( Ayushmann Khurrana ) की फिल्म 'अनेक' ( Anek ) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म का ट्रेलर जब रिलीज हुआ था तब अधिकतर दर्शक इसे लेकर उत्साहित थे. इसकी कुछ वजहें थीं, एक तो आयुष्मान खुराना का लुक और दूसरा अनुभव सिन्हा के द्वारा चुना गया नया विषय. इस बार अनुभव सिन्हा ( Anubhav Sinha ) ने नॉर्थ ईस्ट की समस्याओं और वहां के लोगों के साथ होने वाले भेदभाव पर फिल्म बनाई. जब ट्रेलर ( Anek Movie Trailer ) रिलीज हुआ था तब मैंने इसे एक ज़रूरी फिल्म बताया था क्योंकि विषय ऐसा था जिसे मुख्यधारा में लाया जाना चाहिए था. फिल्म देखने के बाद एहसास हुआ कि एक जरूरी फिल्म में गैरजरूरी ट्रीटमेंट ने सब कबाड़ा कर दिया गया. फिल्म जो भी, जितना भी कहना चाहती थी, उसने कहने की भरसक कोशिश की है लेकिन उसकी कोशिश कामयाब नहीं होती. 'अनेक' अपनी अधूरी बातों से फैसला सुनाने की नाकाम कोशिश करती है. सरकार और बागियों के बीच के जंग की कहानी आइए पहले कहानी की बात करते हैं फिल्म में आयुष्मान खुराना एक स्पेशल एजेंट बने हैं, जिसका नाम अमन है. वो सरकार की नॉर्थ ईस्ट में शां...

Hit The First Case की हिंदी रीमेक के साथ-साथ सीक्वल Hit The 2nd Case भी रिलीज के लिए तैयार

इस रीमेक युग में एक और तेलुगु फिल्म का नंबर आया है, नाम है Hit The First Case . ये फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी. बॉक्स ऑफिस पर सफल भी रही थी. फिल्म के हिंदी रीमेक ( Hit Remake ) में राजकुमार राव ( Rajkumar Rao ) और सान्या मल्होत्रा दिखाई देंगे. किसी एक्टर के लिए इस किरदार में करने के लिए बहुत कुछ है लेकिन एक्ट्रेस के लिए इस फिल्म में बस किडनैप होने और बार-बार एक्टर के ख्वाबों में आने भर का ही स्कोप है. इसे डायरेक्ट ओरिजिनल फिल्म के निर्देशक शैलेश कोलानु ही कर रहे हैं. ये अब नॉर्मल बात हो गई है. मेकर्स इस बात की उम्मीद रख रहे हैं कि डायरेक्टर ने जिस भव से ओरिजिनल फिल्म बनाई थी उसी भाव से इसका रीमेक भी बनाएंगे, हालांकि कई रीमेक में मामला गड़बड़ भी हो जा रहा है, जैसे जर्सी के हिंदी रीमेक के साथ हुआ. सीक्वल से पहले हिंदी रीमेक होगी रिलीज इस तेलुगु फिल्म से एक और दिलचस्प फैक्ट जुड़ा है. इस तेलुगु फिल्म का अगला पार्ट Hit The 2nd Case भी रिलीज के लिए एकदम तैयार है. इसके दूसरे पार्ट में अदिवि शेष ( Adivi Sesh ) मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं. जहां एक तरफ इसका सेकंड पार्ट 29 जुलाई को रिलीज हो...

Bhool Bhulaiyaa 2 : 2022 में बॉलीवुड को ट्रैक पर ले आए कार्तिक आर्यन

 पिछले कुछ दिनों से भूल भुलैया 2 ( Bhool Bhulaiyaa 2 ) को लेकर जबरदस्त हाइप है. इस फिल्म ने पहले दिन 14.11 करोड़, दूसरे दिन 18 करोड़ और तीसरे दिन 23.52 करोड़ के साथ पहले वीकेंड में 55.96 करोड़ ( Bhool Bhulaiyaa 2 Box Office Collection ) की रिकॉर्डतोड़ कमाई कर डाली है. ये कार्तिक आर्यन ( Kartik Aaryan ) की सबसे बड़ी ओपनिंग कमाई वाली फिल्म है. इस साल रिलीज हुई हिंदी फिल्मों में ये ऐसी फिल्म है जिसको लेकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. अक्षय कुमार , अजय देवगन, रणवीर सिंह, जॉन अब्राहम और शाहिद कपूर जैसे स्टार्स की फिल्में इस साल अब तक बॉक्स ऑफिस पर ठंडी  ही रही हैं. कई लोगों का मानना था कि बॉलीवुड से दर्शकों का मोहभंग हो गया है. उसी बीच जबरदस्त मार्केटिंग के साथ आती है एक नए स्टार कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 2'. कुछ दिनों पहले ही मैंने लिखा था कि बॉलीवुड वालों को अपनी मार्केटिंग स्ट्रेटजी पर ध्यान देना होगा. उनके घरेलू मार्केट में दूसरी भाषाओं की फिल्में जबरदस्त कमाई कर रही हैं. इसमें कोई बुराई नहीं लेकिन अगर उनके बॉलीवुड के बड़े स्टार्स की फिल्में उ...

Panchayat Season 2 Review : मोहब्बत ज़िंदाबाद है पंचायत की

Panchayat Season 2 Review : पंचायत का सीजन 2 अच्छा है. इस बार मीम एलिमेंट्स या यूं कहें फन एलिमेंट्स पहले के मुकाबले कम मिलेंगे लेकिन भावनात्मक पक्ष काफी मजबूत है. जीतू भैया इस बार पिछले वाले फॉर्म में नजर नहीं आए हैं लेकिन विकास, प्रहलाद और बवासीर वाले स्लोगन से नाराज 'बनराकस' (भूषण) ने बहुत प्रभावित किया है. प्रधान जी और प्रधान पत्नी दोनों का कोई जोड़ नहीं है. रिंकी की स्माइल और आवाज तो बहुत प्यारी लगी लेकिन रिंकी को ऐसा बुझा-बुझा सा देखना कचोट रहा था. पानी की टंकी पर जिस तरह से पहले सीजन का अंत हुआ था, रिंकी जैसे इंट्रोड्यूस हुई थी लगा था कि इस सीजन रिंकी को बराबर स्पेस मिलेगा पर ऐसा हुआ नहीं.  एक्टिंग जबरदस्त, स्क्रीनप्ले थोड़ा कमजोर अमेजन प्राइम पर रिलीज डेट से 2 दिन पहले आते ही देख लेने के बाद भी इसपर लिखने में मैंने देरी कर दी, वजह थी खराब तबियत. अब थोड़ा संक्षेप में दिल की बात लिख रहा हूँ. इसी पंचायत के पहले सीजन को मोहब्बत बताया था मैंने, वो मोहब्बत अभी भी कायम है. किरदार इस फिल्म के अपने हो चुके हैं. स्क्रीनप्ले वाला पक्ष थोड़ा, बस थोड़ा सा डगमगाया नजर आया. एक्टिंग जबरदस...