दूल्हा-दुल्हन समेत घर के 14 सदस्यों के बीच हुई धूमधाम से शादी, हुआ एफआईआर-
इस कोरोना महामारी के बीच अज्ञात स्थान पर अज्ञात लोगों द्वारा अज्ञात जोड़े के शादी का आयोजन कर लॉकडाउन और सोशल डिस्टेन्सिंग के नियमों की धज्जियां उड़ाई गयी। सरकार और प्रशासन के मनाही के बावजूद दूल्हा-दुल्हन समेत इस शादी में 14 लोग शामिल हुए। पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो वो तुरंत इस शादी में पहुंची।
बीते अज्ञात दिन, पुलिस को अज्ञात स्थान पर एक शादी के आयोजन की सूचना मिली। पुलिस ने इस पर तुरंत कार्यवाही की। पुलिस के पहुंचने पर शादी की प्रक्रिया जारी थी। पंडित मास्क सरका कर मंत्रोच्चारण में लगे थे।हालांकि पुलिस प्रशासन ने शादी पूरी होने की छूट दे दी। जिसके बाद बचे हुए ढ़ाई फेरे के साथ-साथ शादी की बाकी रस्में पूरी हुईं। इस बीच पुलिस ने नास्ता-पानी कर आयोजकों का मान रखा। कुछ पुलिसकर्मियों ने खाने की उचित प्रबंध ना होने पर थोड़ी नाराजगी भी जाहिर की। शादी पूरी होते ही नवविवाहित जोड़े सहित पूरे परिवार को टाँग कर थाने लाया गया और एफआईआर दर्ज कर ली गयी।
अज्ञात आयोजकों द्वारा यह दावा किया गया कि उन्होंने पूरे सरकारी गाइडलाइंस के अनुसार सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस वैवाहिक आयोजन को सम्पन्न किया जबकि पुलिस उनके दावों को नकार रही है। उनका कहना है कि फेरे लेते वक्त अज्ञात जोड़े ने एक दूसरे का हाथ पकड़ रखा था। वो बीच-बीच में मास्क भी नीचे सरकाते और खुसफुसाते भी देखे हैं। सबसे जरूरी बात इस शादी से लड़के के फूफाजी नदारद दिखें जो इस इस शादी की विश्वसनीयता पर प्रश्नचिन्ह उठाता है। इस आयोजन के पीछे साजिश भी हो सकती है। पुलिस इस मामले की जांच में लग गई है। फिलहाल प्रेमी जोड़े सहित पूरे खानदान को आइसोलेट कर दिया गया है।
- दिव्यमान यती
Comments
Post a Comment