भारत में रहने वाले कुछ नासमझ लोग जो पाकिस्तान ज़िंदाबाद या पाकिस्तान की जीत की ख़ुशी में आतिशबाजी करते हैं उन पर सिर्फ तरस आता है।
ये लोग पाकिस्तान जाने की हिम्मत नहीं दिखा पाते क्योंकि उनकों वहाँ सिर्फ इसी शर्त बुलाया जायेगा कि तुम आतंकवादी बनों, नागरिकता तो मिलेगी नहीं।
इनकी यहाँ जो इज़्ज़त रहती है वो इनके कुकर्मों से इनके ही क़ौम के लोग इन्हें नकार देते हैं।
इनके लिए सिर्फ एक बात याद आती है।
ये लोग " ना घर के हैं ना ही घाट के"
हे ऊपरवाले! सद्बुद्धि दे इन ढक्कनों को।
वैसे हम (भारतीय) तो "भारत माता की जय" में ही विश्वास रखते हैं।🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ये लोग पाकिस्तान जाने की हिम्मत नहीं दिखा पाते क्योंकि उनकों वहाँ सिर्फ इसी शर्त बुलाया जायेगा कि तुम आतंकवादी बनों, नागरिकता तो मिलेगी नहीं।
इनकी यहाँ जो इज़्ज़त रहती है वो इनके कुकर्मों से इनके ही क़ौम के लोग इन्हें नकार देते हैं।
इनके लिए सिर्फ एक बात याद आती है।
ये लोग " ना घर के हैं ना ही घाट के"
हे ऊपरवाले! सद्बुद्धि दे इन ढक्कनों को।
वैसे हम (भारतीय) तो "भारत माता की जय" में ही विश्वास रखते हैं।🇮🇳🇮🇳🇮🇳
#दिव्यमान_की_सोच
Comments
Post a Comment