आज किसी के आने की आहट आयी है,
क्या ये वही है जिसकी मुझे तलाश थी,
उनकी मौजूदगी ने मुझे सुकून-ए-एहसास दिया है,
अब चाहत उन्हें हर वक़्त जीने की है।
अपने वक़्त का थोड़ा हिस्सा उन्हें देने की चाहत है,
उन्हें खुद के करीब लाने की चाहत है,
उनकी ख़्वाबों में आने की भी चाहत है।
क्या ये वही है जिसकी मुझे तलाश थी,
उनकी मौजूदगी ने मुझे सुकून-ए-एहसास दिया है,
अब चाहत उन्हें हर वक़्त जीने की है।
अपने वक़्त का थोड़ा हिस्सा उन्हें देने की चाहत है,
उन्हें खुद के करीब लाने की चाहत है,
उनकी ख़्वाबों में आने की भी चाहत है।
Comments
Post a Comment