Suzhal : The Vortex Review : अमेजन प्राइम वीडियो ( Amazon Prime Video ) पर 17 जून से तमिल क्राइम थ्रिलर सीरीज 'सूड़ल' स्ट्रीम हो रही है. इस सीरीज को लिखा और डायरेक्ट किया है पुष्कर और गायत्री ने. ये दोनों इससे पहले तमिल में 'विक्रम वेधा' ( Vikram Vedha ) जैसी सुपरहिट फिल्म बना चुके हैं. जिसके हिंदी रीमेक में 'ऋतिक रोशन' और 'सैफ अली खान' नजर आने वाले हैं. इस विवाहित जोड़ी ने अब सीरीज की तरफ रुख किया है. ' Suzhal ' की कहानी में कई उतार-चढ़ाव हैं. ये एक रहस्यमयी गांव की कहानी है, जहां 'मयान कोल्लई' के त्योहार का माहौल है. एक दिन उस गांव की फैक्ट्री में भीषण आग लग जाती है और उसी रात फैक्ट्री के मजदूर यूनियन के लीडर की बेटी भी गायब हो जाती है. पुलिस जो फैक्ट्री मालिक की हितैषी है वो फैक्ट्री में लगी आग की इन्वेस्टिगेशन करने लगती है लेकिन लड़की के गायब होने की खबर और मजदूरों के दबाव के कारण इन्वेस्टिगेशन का रुख गायब लड़की के केस की तरफ मुड़ जाता है. लड़की की तलाश शुरू हो जाती है जिसके बाद एक-एक करके कई बड़े राज सामने आने लगते हैं. धीमी शुरुआत के बाद...
अभी नया हूँ, पुराना तो होने दो, दौर मेरा भी आएगा, दीवाना तो होने दो।