Skip to main content

Posts

Showing posts from 2016
मेरे घर के सामने ईश्वर का घर, कभी हम उन्हें निहारें, कभी वो हमें।

ख़्याल

जब ख़्यालो की मौत होती है, तब कोई मातम मनाने को साथ नहीं होता है। लेकिन ये तो ख़्यालो की ख़ूबी है, जितनी जल्दी ख़्यालो की मौत होती है, उतनी ही जल्दी नए ख़्याल पैदा भी होते हैं।

मेरे कश्मीर तू मेरा है।

आग लगी है इन खूबसूरत वादियों में, कुछ नासमझों ने घी भी डाला हैl कश्मीर की आब-ओ-हवा में जहर मिलाने वालो, ख़ुदा का एक नेक पैग़ाम तुम्हारे लिए आया है। नफ़रत का पैग़ाम तुम्हारा दो पल का मेहमान है, मोहब्बत का साया ख़ुदा ने इस कश्मीर पर फ़ैलाया है। ये हमारे कश्मीर के लिये, ये हमारे कश्मीरी भाइयों के लिये। आपकी हर तक़लीफ़ हमारी है, हर दर्द हमारा है। मेरे कश्मीर तू मेरा है, तेरी रूह भी मेरी है, तो तेरी ख़ुशी भी मेरी है और तेरा ग़म भी मेरा है। तू तो कल भी मेरा था, आज भी मेरा है। #kashmir
अब परवाह नहीं की मै दिखता कैसा हूँ, मेरे ख्याल ही काफी है लोगो को दीवाना बनाने के लिये।                                                @दिव्यमान यती@

@@@हीरो@@@

हीरो:- कुछ लोगों को हालात हीरो बना देते हैं और कुछ लोग बचपन से ही हीरो होते हैं। एक हीरो जो बचपन से ही हीरो था। वो अपने परिवार, अपने सगे-संबंधियों का हीरो था और वो जैसे-जैसे बड़ा ह...

@चाहत@

आज किसी के आने की आहट आयी है, क्या ये वही है जिसकी मुझे तलाश थी, उनकी मौजूदगी ने मुझे सुकून-ए-एहसास दिया है, अब चाहत उन्हें हर वक़्त जीने की है। अपने वक़्त का थोड़ा हिस्सा उन्हें देने की चाहत है, उन्हें खुद के करीब लाने की चाहत है, उनकी ख़्वाबों में आने की भी चाहत है।