आग लगी है इन खूबसूरत वादियों में, कुछ नासमझों ने घी भी डाला हैl कश्मीर की आब-ओ-हवा में जहर मिलाने वालो, ख़ुदा का एक नेक पैग़ाम तुम्हारे लिए आया है। नफ़रत का पैग़ाम तुम्हारा दो पल का मेहमान है, मोहब्बत का साया ख़ुदा ने इस कश्मीर पर फ़ैलाया है। ये हमारे कश्मीर के लिये, ये हमारे कश्मीरी भाइयों के लिये। आपकी हर तक़लीफ़ हमारी है, हर दर्द हमारा है। मेरे कश्मीर तू मेरा है, तेरी रूह भी मेरी है, तो तेरी ख़ुशी भी मेरी है और तेरा ग़म भी मेरा है। तू तो कल भी मेरा था, आज भी मेरा है। #kashmir